
फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंग
आज 27 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर ,1.30 बजे पहुचेंगे फिरोजाबाद के तिलक इन्टर कॉलेज में! फिरोजाबाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में तिलक इंटर कॉलेज प्रांगण में होगी विशाल जनसभा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस में चुनावी जनसभा करने के बाद फिरोजाबाद पहुचेंगे सीएम योगी।फिरोजाबाद में सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारिया हुई पूर्ण तीसरे चरण में 7 मई को फिरोजाबाद में होनी है वोटिंग जनशभा के लिए विशाल पांडाल वनाया गया है जिससे नौ हजार कुर्सिया जनता के बैठने के लिए और चार सौ कुर्सिया VIP लोगों के लिए है गर्मी को देखते हुऐ चारो और सौ कूलर पंडाल में लगाए गये है 150 लोगों के लिए अलग से एक मच बनाया गया है मेन मच कुछ खास वनाया गया है जिस पर मुख्यमंत्री जी का विशाल वैनर लगाया जायेगा और फूलों से खास तरह से सजाया जायेगा मच पर केवल 45 लोगों के लिए व्यवस्था है आने जाने वालों के लिए डवल बेरिकेटिंग पुलिश प्रशासन द्वारा की गई है!