A2Z सभी खबर सभी जिले कीनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

नोहर सेवा सदन भवन के लिए किया भूमि पूजन।

विधायक अमित चाचांण रहे मौजूद।

http://(मोहरसिंह)नोहर, जिला, हनुमानगढ़,राजस्थान। श्री खाटू श्याम में बनने वाले नोहर सेवा सदन का भूमि पूजन बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया । नोहर विधायक अमित चाचाण ने भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम मे विचार व्यक्त करते हुए विधायक अमित चाचाण ने कहा कि नोहर क्षेत्र के विकास मे प्रवासियों का अहम योगदान है, विधायक ने कहा कि प्रवासी कही भी रहे नोहर के लिए समर्पित है । उन्होंने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सालासर मे भी नोहर भवन का निर्माण निरंतर जारी है। इसके अलावा जयपुर मे भी नोहर भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे मंच पर नगरपालिका अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, प्रवासी उधोगपति शकर कंदोई, नोहर नागरिक परिषद दिल्ली के अध्यक्ष बिहारी लाल हिसारिया , राधेश्याम चाचाण, निरंजन गोल्याण,सजय मोदी, पवन मुंदड़ा, सुशील देवी गढीवाल,श्योवीर ज्याणी, विकास सहारण, बिशम्बर पचिसिया, श्रवण तंवर, फाउंडेशन उपाध्यक्ष प्रदीपशर्मा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा व उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर मोदी ने बताया कि भवन पूर्णत: अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। भवन में 36 कमरो के अलावा एक बड़ा हॉल व अन्य सुविधाए होगी। समिति के मंत्री अंजनी बंसल ने बताया कि श्री श्याम भक्तों का लम्बे समय से भवन निर्माण का सपना था जो अब साकार हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पुरोहित ने किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!