A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

छात्रा की हत्या के मामले की जांच पूरी, चार्जशीट दाखिल जल्द शुरू होगी सुनवाई

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के एक गांव में नौ फरवरी को हुई ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने विवेचना पूरी करके चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दिया है। अभी मामले की सुनवाई शुरू नहीं हुई। जल्द ही मामले की सुनवाई शुरू हो सकती है।
योजना बनाकर बेटी की हत्या करने का आरोपी पिता सलाखों के पीछे है। पुलिस ने विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन किया है, जिससे आरोपी पिता को सजा हो सके। मामले में जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो सके इसलिए पुलिस केस शुरू होने के बाद पैरवी करेगी। गवाहों का बयान किया गया, साक्ष्य पेश करेगी। जिससे मामले में जल्द से जल्द फैसला आ सके। पुलिस को केस की सुनवाई शुरू होने का इंतजार है।


सुनवाई में अहम साबित होगा पुलिस का साक्ष्य

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले की विवेचना गहनता से की है। इसमें कई अहम साक्ष्यों को संकलन किया है जो सुनवाई में अहम साबित हो सकता है। इसमें रेलवे स्टेशन पर आरोपी के आते-जाते देखा जाना। योजना के तहत लखनऊ के लिए टे्रन की टिकट, टैंपों में मृतका को घूमने और सबसे अहम मोबाइल का लोकेशन साक्ष्य संकलन में है। चावल के सैंपल आदि जो इस सुनवाई में अहम कड़ी साबित होगा। इसके अलावा भी पुलिस ने कई साक्ष्य शामिल किए हैं।

यह था घटना क्रम

11 फरवरी को क्षेत्र के गांव निवासी (17) शिवपति इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा घर से परीक्षा देने की बात कहकर लौटी थी और फिर दूसरे दिन सुबह लगभग गांव के पूरब बने प्राथमिक विद्यालय के पास बाग में शव देखा था। नजदीक पहुंचकर देखा तो लाश उसके बहन ही थी। उसके बाद वह जोर-जोर रोने बिलखने लगा। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच कर फोरेंसिक टीम के साथ शव का पंचनामा किया। गांव के ही एक युवक जो उसका तथाकथित प्रेमी था, उस पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके मामले जांच शुरू की। जांच में पिता ही कातिल पाया गया। जो बेटी को युवक से मिलने से मना कर रहा था। मानी नहीं तो योजना बनाकर हत्या कर दी और पत्नी से आरोप युवक पर मढ़वा दिया। लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया और पकड़ में आ गया। तीसरे दिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करके आरोपी पिता को जेल भेज दिया। जबकि आरोपी बनाया गया युवक जेल जाने से बच गया था।

छात्रा की हत्या के मामले की विवेचना पूरी कर ली गई है। साक्ष्य संकलन के साथ ही चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। मामले की सुनवाई में पुलिस केस की पैरवी करेगी।

-राजकुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!