
‘ मानवता के लिए सुरक्षित स्वर्ग है भारत ‘ , PM Modi ने कहा- पूरी दुनिया को हमसे उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने वैश्विक कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी जीवित सभ्यता होने के साथ – साथ मानवता के लिए एक सुरक्षित स्वर्ग है । उन्होंने कहा कि यह देश सिर्फ अपने लिए नहीं , बल्कि पूरी मानवता के लिए सोचता है । वैश्विक मंच पर भारत की उभरती भूमिका का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी का श्रेय भारत की बढ़ती क्षमताओं और विदेश नीति को जाता है । उन्होंने कहा कि आज संघर्ष में फंसी दुनिया भारत से शांति की उम्मीद कर रही है । उन्होंने कहा कि आज भारत इस भूमिका में आया है क्योंकि हम वैश्विक मंचों पर पूरे विश्वास के साथ सत्य और अहिंसा को सामने रखते हैं ।