
प्रेस नोट. *देहगाम तालुका के कल्याणजी के मवाड़ा गांव में महाकाली युवक मंडल द्वारा आद्याशक्ति माता और महाकाली माता फोटो प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों और युवाओं ने दिन-रात मेहनत की। जिसमें सभी जातियों के भावी भक्त सम्मिलित हुए। जुलूस समापन के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसके प्रमुख दानदाता श्री गांधीनगर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री जगतसिंह भवनसिंह झाला, झाला चेहरसिंह बाजसिंह (के. मुवाड़ा), बलदेवसिंह अर्जनसिंह झाला (के. मवाड़ा), पूर्व सरपंच श्री दूरसिंह बालूसिंह झाला एवं पूर्व सरपंच एवं डेयरी सचिव श्री नवलसिंह प्रभात हैं। सिंह झाला जिसमें प्रत्येक बेटी को उपहार स्वरूप पानी दिया जाता है। झाला परिवार की ओर से सभी बड़े-बुजुर्गों, भाई-बहनों के साथ-साथ छोटे-छोटे सभी नामित एवं अज्ञात व्यक्तियों ने झाला के प्रति आभार व्यक्त किया। परिवार और महाकाली युवा मंडल। रिपोर्टर:-महेश के.रावल देहगाम.