
बढ़नी। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव की तत्परता से एक महिला की जान बच गई। नकहा गोमती नगर एक्सप्रेस के बढ़नी स्टेशन आने पर लालमती पत्नी ओमप्रकाश निवासी मनीराम सिक्टौर थाना चिलुआताल गोरखपुर, परिवार के साथ ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन खुलने पर जब उसे पता चला कि यह गाड़ी मनीराम में नहीं रुकती हैं तो चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश की। दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में आ गए। तभी आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त महिला को सुरक्षित खींच कर बाहर निकाल लिया। इसके बाद महिला को दूसरे ट्रेन में बैठा कर भेजा गया।