Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर ,बोलेरो तेज रफ्तार ने तीखा मोड़ पर वह पलट गयी.गाड़ी

मझिआंव रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रेफर हुए घायल लोग

 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव से

बरडीहा कांडी मुख्य पथ पर खुटहेरिया गांव स्थित यात्री शेड से पहले सतबहिनी मोड़ से पहले एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.घटना शुक्रवार को शाम तकरीबन 5 बजे की है. गाड़ी का नम्बर JH 03P 9739 है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.घायलों को इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल भेजा गया.

Related Articles

वहीं घटना की सूचना पाकर कांडी थाना के एसआई आदित्य ठाकुर अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.लेकिन पुलिस के आने से पहले ही गाड़ी चालक व सभी सवारी चल गए थे.संभावना व्यक्त की जा रही है

कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में शादी हो रही थी. वहीं से उक्त बोलेरो गाड़ी सवारी लेकर आ रही थी.गाड़ी की तेज रफ्तार ने तीखा मोड़ पर वह पलट गयी.गाड़ी में लगभग 10 से 12 सवारी थे.जिसमें महिला व बच्चे भी थे.इसी क्रम में गाड़ी पलट गई.घटना स्थल पर बच्चों का चप्पल व महिलाओं का सैंडल व टूटी चूड़ियां बिखरी हुई है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!