
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 229 के 84 वर्षीय मतदाता श्रीमती हिरमनिया गर्ग ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 229 के 91 वर्षीय मतदाता श्री रामलाल गुप्ता ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने होम वोटिंग के स्थान पर मतदान केंद्र में पहुंचकर वोटिंग को प्राथमिकता दी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को मतदान किया जा रहा है। नगर पालिका सीधी के सफाई कर्मियों ने लोकतंत्र के प्रति अपने जज्बे को प्रदर्शित करते हुए सबसे पहले शासकीय प्राथमिक शाला भवन डैनिहा मतदान केंद्र क्रमांक 210, 211 एवं 212 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उसके बाद मतदान केंद्रों की सफाई करने के अपने दायित्व में निष्ठा से लग गए।