
(मोहरसिंह) नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान विजेता जिला हनुमानगढ़ फुटबॉल टीम के नोहर पहुँचने पर जिला फुटबॉल संघ हनुमानगढ़ के सचिव शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। झुंझुंनू में राज्य स्तरीय यूथ फुटबॉल चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ फुटबॉल टीम ने जोधपुर को हराकर विजेता बनी। विजयी हनुमानगढ़ फुटबॉल टीम के अधिकतर खिलाड़ी नोहर से हैं। रेलवे स्टेशन नोहर पर जब यह विजयी टीम पहुँची तो जिला फुटबॉल संघ हनुमानगढ़ के सचिव शशिकांत शर्मा,मानव मंगल सेवा संस्थान नोहर के अध्यक्ष विनोद गोल्याण,जिला फुटबॉल संघ हनुमानगढ़ के विशेष आमन्त्रित सदस्य समाजसेवी रामकुमार सैनी,राजस्थान फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गुलफाम खान,बेहतरीन फुटबॉलर रहे स्टेशन अधीक्षक सुशील आचार्य, MAIS फुटबॉल क्लब नोहर के रुस्तम हिन्द,वयोवृद्ध फुटबॉल कोच जुल्फिकार पठान उर्फ कारिया,परवेज पठान,ए.जे.जयन्त,राकेश नागल सर,जे.के.वर्मा नोहर आदि ने भव्य स्वागत किया। विजयी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का माला पहनाकर सम्मान किया गया और मुँह मीठा करवाया गया। शशिकांत शर्मा ने विजेता टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हम सब मिलकर नोहरवासियों के सहयोग से ‘नोहर फुचबॉल’ को बुलन्द ऊँचाई देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे