
अयोध्या
जिले के तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा कल्याण पुर छितवना मजरे बरौली निवासी राजेंद्र प्रसाद बर्मा पुत्र राम देव बर्मा के घर के सामने शाम करीब 7बजे गांव के ही शिव शंकर पुत्र राम केवल खड़ंजे पर नाली का निर्माण कर रहा था।जिसे रोकने राजेंद्र प्रसाद गए तो अचानक रामावती,शिव शंकर आदि कुदाल,खुरपा,सहित अन्य धार दर हथियार से हमला बोल दिया। और राजेंद्र के सर पर चोट लगने के कारण गिर पड़े।हल्ला गोहर सुनकर ग्रामीणों को आता देख भद्दी भद्दी गलियों के साथ जन मारने की धमकी देते हुए अपने घर में घुस गए। जिसकी नाम जद तहरीर पीड़ित ने देर रात तारुन पुलिस को दिया है।इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया तहरीर मिली है।तपतीस चल रही है।