A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश
ग्वालियर के डबरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एससी-एसटी एक्ट में FIR दर्ज
यह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। कल ही जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी।

पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पटवारी पर SC/ST एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। बीते रोज़ पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जीतू पटवारी ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन पूर्व मंत्री की ओर से दिया गया है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ़आइआर दर्ज की गई है।