Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़, मेराल से,क्लास में सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्र की मौत

मेराल से मेराल प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बिकताम में सोमवार को 11 वर्षीय छात्र को क्लास रूम में सांप काटने से मृत्यु हो गई। बिख्ताम गांव निवासी तासीर अंसारी का पुत्र तौकीर अंसारी है जो चौथी क्लास के छात्र था लोगों के अनुसार विद्यालय में प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपने क्लास में बैठे हुए थे

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मेराल से

मेराल प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बिकताम में सोमवार को 11 वर्षीय छात्र को क्लास रूम में सांप काटने से मृत्यु हो गई। बिख्ताम गांव निवासी तासीर अंसारी का पुत्र तौकीर अंसारी है जो चौथी क्लास के छात्र था लोगों के अनुसार विद्यालय में प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपने क्लास में बैठे हुए थे। तौकीर अंसारी जिस क्लास रूम में बैठा था उसी क्लास रूम में एक मांद है, उस मांद से सांप निकला और तौकीर अंसारी को डंस लिया, जिससे वह घायल हो गया।

आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। डॉक्टर ने तौकीर की हालत देखते हुए तुमेगड़ा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। तुमेगड़ा हॉस्पिटल जाने के दौरान रास्ते में ही तौकीर की मौत हो गई।

 

 

 

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि छात्र के परिजनों को अस्पताल भेजने के बाद जानकारी दिया गया। तौकीर के मौत होने पर गुस्साए परिजन एवं ग्रामीण विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। बाद में मामला शांत हो गया।

 

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के लापरवाही के कारण स्कूल के रखरखाव का दयनीय स्थिति हो गया है जिससे यह घटना घटी है। सरकार द्वारा शिक्षा पर इतनी राशि खर्च करने के बावजूद भी विद्यालय में साफ सफाई एवं जीर्णोधार न होना लापरवाही को दर्शाता है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!