अपना दल एस की रिंकी कोल ने किया नामांकन दाखिल

सोनभद्र। चर्चित लोकसभा सीट रॉबर्ट्सगंज पर मंगलवार 14 मई को नामांकन के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार के रूप में एनडीए समर्थित प्रत्याशी अपना दल-एस की रिंकी कोल ने दोपहर करीब दो बजे पहुंचकर नामांकन किया।
अपने बिगड़े बोल को लेकर
सांसद पकौड़ी कोल द्वारा ठाकुर, ब्राह्मण को गाली देने वाले वायरल वीडियो पे जब मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो सांसद सवालों के जवाब से बचते हुए दिखाई दिए। परिवारवाद के सवाल पर भी चुप्पी साध ली।
इधर कैबिनेट मंत्री मंत्री आशीष पटेल से ब्राह्मण ठाकुर के बिगड़े बोल को लेकर प्रश्न किया गया तो गोल मटोल जवाब देते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में जय श्री राम के नारे लगाकर बात को घुमा दिया गया वहीं इसी दौरान परिवारवाद पर उठे सवाल पर भी जनता के विकास वाली पार्टी भाजपा अपना दल पार्टी बढ़कर डधर उधर के सवालों पर मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता का स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका।
तीन मंत्रियों के साथ अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल ने नामांकन दाखिल किया
जिसमे अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, चंदौली जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्य, चकिया विधायक कैलाश आचार्य आदि मौजूद रहे। बाद में सांसद पकौड़ी लाल कोल भी पहुंचे। रिंकी कोल ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर सपा के पूर्व विधायक जितेन्द्र ने भी निर्दलीय पर्चा भरकर खेमे में खलबली मचा दी है ।सपा के बड़े पदाधिकारी उन्हे मनाने में जुटे रहे।