छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : उधार में दिलाया था राशन बार-बार पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या बिहार भाग रहा आरोपित राउलकेला से पकड़ाया…

रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित रूपेश कुमार महतो (21) सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपित को हत्या के 24 घंटे के भीतर राउलकेला स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित रूपेश कुमार महतो (21) सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपित को हत्या के 24 घंटे के भीतर राउलकेला स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। विजय यादव ने आरोपित रूपेश को किराना दुकान में उधारी में राशन दिलाया था। उसी का पैसा मांगने पर आरोपित ने राड से मारकर विजय की हत्या कर दी।

उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर ने बताया कि विजय यादव घटना की रात को घर के बाहर कुछ दूरी पर आरोपित रूपेश से फोन पर बात कर रहा था, उसे किराना दुकान वाले को पैसे देने की बात कही। विजय पैसे को लेकर आरोपित को कई बार गाली-गलौज भी कर चुका था।

रूपेश ने यहां से बिहार जाने की योजना बनाई थी, इससे पहले उसने विजय को सबक सिखाने की सोची और नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। घटना के दौरान नाबालिग लगातार उसे लोकेशन बता रहा था, अकेला होते ही आरोपित पीछे से आया और राड से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग गया। सुबह पुलिस को राजेंद्र नगर क्षेत्र में शव की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

Related Articles

 

ट्रेन से भाग रहा था आरोपित

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रुपये के लेनदेन को लेकर मृतक और रूपेश कुमार के बीच विवाद हुआ था, जो घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार है। इसके बारे में उसके परिचितों से पूछताछ करने पर पता चला कि रूपेश कुमार सुबह ट्रेन से बिहार के लिए निकला है। इस पर तत्काल उरला पुलिस व साइबर की टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया।

आरोपित रूपेश कुमार साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ते दिखा। उक्त ट्रेन का लोकेशन लेने पर राउलकेला के करीब मिला। इस पर आरपीएफ निरीक्षक अजय शर्मा थाना रायपुर को जानकारी देकर व आरोपित की फोटो देकर राउरकेला आरपीएफ को सूचित करने को कहा गया। रुपेश राउलकेला स्टेशन में पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे आरपीएफ राउलकेला की टीम ने पकड़ा।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!