Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

बीएलओ की लापरवाही 98 वार्षिय पनबसिया कुंवर का अभी तक नही बना मतदाता पहचान पत्र

हुरहि गांव निवासी स्व: रामनारायण की पत्नी पनबशिया कुँवर उम्र 98 वर्ष की पहचान पत्र नही बनने के कारण वोट देने से वंचित.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

विशुनपुरा से

हुरहि गांव निवासी स्व: रामनारायण की पत्नी पनबशिया कुँवर उम्र 98 वर्ष की पहचान पत्र नही बनने के कारण वोट देने से वंचित.

बिहार से झारखण्ड राज्य अगल हुये 23 वर्ष बीत गये.

 

लेकिन बृद्ध पनबशिया का अभी तक पहचान पत्र या आधार कार्ड भी नही बना है. जिस कारण वोट देने तथा सरकारी सुविधाओं से वंचित है.

 

वृद्ध पनबशिया को सिर्फ राशन का लाभ मिलता है.

 

 

 

इसकी जानकारी मिलते ही विशुनपुरा अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने शुक्रवार को बृद्ध पनबशिया के घर पहुच कर मामले की जानकारी लिया.

 

उन्होंने बिएलओ को बुलाकर तत्काल मतदाता पहचान पत्र के लिए परपत्र 6 भरकर वोटर आईडी के लिए रजिस्टेशन करवाया . उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में वोटर आईडी कार्ड बना कर दे दिया जाएगा.

 

उसके बाद वरीय अधिकारी से बात कर आधार कार्ड के लिये आवेदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बन जाने के बाद पेंशन सहित सरकारी लाभ दिया जाएगा.

 

उन्होंने कहा कि बृद्ध अवस्था को देखते हुए घर पर वोट देने की व्यवस्था करवायी जाएगी.

 

 

 

वृद्ध पनबशिया के छोटा पुत्र देववंश शर्मा ने बताया कि राशन का लाभ मिलता है. लेकिन आधार या वोटर आईडी कार्ड नही बनने से पेंशन का लाभ नही मिलता है.

 

उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के अनुसार माँ की उम्र 98 वर्ष है. लेकिन वोटर कार्ड नही बनने के कारण अभी तक वोट देने से भी वंचित है.

 

 

 

मालूम हो कि बिहार से अलग हो कर झारखंड राज्य 2000 ई बी में बना है. झारखण्ड राज्य बने 23 वर्ष बीत गये. लेकिन अभी तक सासन प्रशासन कुम्भकर्णीय निंद्रा मे सोयी हुयी थी. 98 वर्षीय वृद्ध महिला का अभी तक आधार या वोटर आईडी कार्ड नही बन पाया है. जिस कारण वृद्ध विधवा पनबशिया अभी तक वोट देने से भी वंचित है. पेंशन का भी लाभ नही मिल पा रहा है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!