
पंडित. दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी वार्ड नं.6 चिखली में चैत्र नवरात्रि पक्ष में कॉलोनी में जगह जगह कॉलोनी में हो रहे धार्मिक कार्यों से पूरी कॉलोनी धार्मिक और भक्ति मई हो गई है जिससे की पूरा माहोल कॉलोनी का खुशनुमा हो गया है मातारानी के आशीर्वाद से शिव शक्ति सार्वजनिक मंदिर में कलश स्थापित किया गया है जहा रोज शाम 7,30 बजे आरती के बाद माता रानी की सेवा की जाती है
ढाबा महिला समिति द्वारा जिससे मंदिर का माहोल और कॉलोनी का पूरा माहोल भक्ति मई हो गया है और रोज श्रद्धालु भक्तो द्वारा मंदिर में मातारानी का और कलश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मनोकामना की जा रही है ।।और चैत्र नवरात्रि पक्ष में व्रछारोपण कर पेड़ भी लगाया गया है मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)