A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल, चोरी के आभूषण व अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध व वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.04.2024 को प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 212/24 धारा 379,411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राजाराम पुत्र स्व0 अखिलेश राय निवासी बड़गाँव चौतरवा थाना बगहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार, 2. टूनटून पुत्र राजकेश्वर राम साकिन सुबाष चौक पानी की टंकी के बगल में स्वीपर कालोनी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गण्डक नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01. चोरी के एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद जिउत पीली धातु, एक जोडी कान के टप्स पीली धातु, 02. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल Hero Splelender plus UP57Q3412 बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत/अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 212/24 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 214/24 धारा 41,411 भा0द0वि0 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-*
01. राजाराम पुत्र स्व0 अखिलेश राय निवासी बड़गाँव चौतरवा थाना बगहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार
02. टूनटून पुत्र राजकेश्वर राम साकिन सुबाष चौक पानी की टंकी के बगल में स्वीपर कालोनी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

*बरामदगी का विवरण-*
01. चोरी के एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद जिउत पीली धातु, एक जोडी कान के टप्स पीली धातु
02. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
03. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल Hero Splelender plus UP57Q3412

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 शनि कुमार जावला चौकि प्रभारी सुबाष चौक थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 आकाश कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4. का0 अभिजीत यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
5. का0 अनिल यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
6. का0 धर्मेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर
7. का0 रोहित यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!