डीएम ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

डीएम ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
गोपालगंज (बिहार)
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आगामी 25 मई को छठवें चरण में लोकसभा गोपालगंज-17 के मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी गोपालगंज मकसूद आलम ,उपविकास आयुक्त श्री अभिषेक रंजन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मांझा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ माझा प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मांझा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्याालय मकतब मीर अलीपुर एवं राजकीय मध्य विद्याालय गौसिया सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान तिथि 25 मई 2024 को मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं) का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोपालगंज में छठे चरण में चुनाव कराया जाना है, जिसके लिए मतदान की तिथि 25 मई 2024 निर्धारित है, उक्त तिथि को गोपालगंज के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं, जिनमें पेयजल, महिला पुरुष शौचालय, प्रकाश, रैंम्प, व्हीलचेयर, मतदाता सहायक, हेल्प डेस्क, पहुंच पथ ,छाया इत्यादि शामिल है, उपलब्ध कराई जाएगी ,जिसकी तैयारियों को लेकर मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया एवं संबंन्धित को आवश्यक निदेश दिये।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहॉं उपस्थित आम मतदाताओं एवं नागरिकों को अपना मत निश्चित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया गया।