सतना एसडीओपी नागौद विदिता डागर ( IPS ) के द्वारा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय व अन्य स्टाफ के साथ थाना नागौद के कस्बा नागौद में बस स्टेण्ड ,सिंहपुर चौराहा,सब्जी मंडी, अस्पताल चौक का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।बस मालिकों एवं हाँथ ठेला वालों से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करने के संबंध में कार्यालय में मीटिंग ली गई।नागौद कस्बे की बिगडती ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के लिए नगर पालिका और पुलिस के द्वार संयुक्त रूप से अभियान चला कर व्यवस्था को सही करने कार्य योजना बनी।