
मथुरा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेलेंंद्र कुमार पांडे द्वारा लगातार पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए नशे के कारोबार का खात्मा करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। आए दिन मथुरा में पुलिस नशा करोवरियों की धरपकड़ कर रही हैं, नशे के सौदागरों ने शहरी क्षेत्रों से हट कर दूर दराज के इलाकों मै अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हरियाणा बॉर्डर से सटे कोसी, राजस्थान की सीमा से लगे गोवर्धन के आसपास के इलाकों में नशे के कारोबारी स्मैक जैसे खरनाक जहर को बेच युवा पीढ़ी को खोखला करने में लगे हैं। पुलिस टीम द्वारा लगातार अपनी कार्यवाही की जा रही है, नशा कारोबारी भी लगातार अपना दायरा बढ़ाते हुए नए नए इलाकों को खोज रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने सराहनीय कार्य को निरंतर जारी रखते हुए देहात क्षेत्र में भी नशे के खिलाफ अभियान को तेज कर नशा करोवरियों का मथुरा से पूर्ण सफाया करने का सभी थानों को सख्त आदेश पारित करना होगा। मथुरा जनपद के गोवर्धन, कोसी शेरगढ़ जैसे इलाकों मै एक अभियान के तहत कार्यवाही करनी होगी। मथुरा की जनता को अब भरोसा होने लगा है कि नशे के खिलाफ एसएसपी मथुरा कुछ हद तक काबू पाया है। किन्तु अभी भी कोसी,बरसाना, नंदगांव, छाता, छटीकरा, वृंदावन सुनरख रोड, यमुना पार इलाके के राया, महावन, बलदेव, भरतपुर से लगे इलाकों में गहनता के साथ कार्यवाही करनी होगी।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा