
सतना। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी देशभर में ताबड़तोड़ रैली और सभाएं कर रही है इसी तरह मध्य प्रदेश में भी सीएम मोहन यादव से लेकर सभी नेता हर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इस चुनावी रैलियों में बयानों की बौछार भी शुरू हो गई है। कहीं नेता और मंत्री विरोधी पार्टी के नेता पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, तो कहीं कोई नेता अपने आलाकमान की तारीफों में कसीदे पढ़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा एमपी के सतना जिले में देखने मिला जहां सीएम मोहन यादव ने खुद को कंडक्टर तक कह दिया।
*सीएम मोहन यादव ने खुद को कहा कंडक्टर*
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह की नामांकन रैली में शामिल होने बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना पहुंचे जहां सतना जिले के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया सबसे पहले तो सीएम ने सतना देरी से पहुंचने के लिए जनता से माफी मांगी इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सुबह जबलपुर में थे, इसके बाद इंदौर, उज्जैन, फिर इंदौर, खजुराहो, पन्ना और अब सतना पहुंच पाया हूं इसके बाद यहां से फिर इंदौर फिर रात में भोपाल जाना है। सीएम मोहन ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कंडक्टर हो गया हूं इसके बाद सीएम ने हंसते हुए जनता से कहा कि जोरदार तालियां हो जाएं नरेंद्र मोदी की गाड़ी के कंडक्टर के लिए
*56 इंच के सीने वाली है मोदी सरकार*
इसके बाद सीएम ने आयोजित सभा में कांग्रेस पर जमकर निशान साधा उन्होंने कहा कि ‘यह कितने बेशर्म लोग हैं। जो भगवान राम पर सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस के राज में हमारे सैनिक की मुंडी काटकर उससे फुटबॉल खेला जाता था लाचार कांग्रेस की सरकार बस टुकुर-टुकुर देख लिया करती थी, लेकिन जवानों के अपमान का बदला नही ले सकती थी सीएम मोहन ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी सरकार 56 इंच के सीने वाली सरकार है नरेंद्र मोदी की सरकार है। साल 2013 के बाद से जब से मोदी सरकार आई है, तब से पाकिस्तान में दम नहीं कि हमारे सैनिकों को हाथ लगा सके कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हेलीकॉप्टर से घर में उतरते थे, क्योकि गरीबों के पैसों में डाका डाल के इकठ्ठा किया है। जबकि पीएम मोदी की सरकार गरीब से गरीब आदमी को लेकर चलने वाली सरकार है। बता दें सीएम करीब 3 घंटे देरी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम का सतना में रोड शो कैंसिल करना पड़ा।