A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

बाइक को पुलिस ने रोका तो पैसे निकाल कर चालान काटने का करने लगा आग्रह, तलाशी हुई तो बैग से निकला गांजा, गांजा तस्कर बाइक सवार बरही पुलिस की गिरफ्त में

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के व्दारा लगातार अवैध रुप से गांजा तस्करी करने वाले के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्राप्त निर्देशों के आधार पर गत 01 अप्रैल को ग्राम पिपरिया कला सिनगौडी रोड पर सरप्राईज वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एम.पी. 54 जेड.ए. 4654 डीलक्स ब्लू ब्लैक कलर का चालक वहां पर पहुंचा। जिसे चैकिग के दौरान स्टाफ की मदद से रोका गया। बाइक चालक हेल्मेट नही लगाया था। रोकने पर वह तत्काल चालान कटाने हेतु निवेदन करने लगा। आम तौर पर यातायात नियमो का उल्लघन करने वाले चालक चालान कटवाने में हीला हवली करते है। किन्तु वह व्यक्ति शीघ्र पैसे निकालकर देने लगा। नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम दुर्गेश सिंह पिता राजकुमार सिंह रघवुशी निवासी घुनौर थाना वि.गढ जिला कटनी का होना बताया। उक्त युवक की गतिविधि सग्दिध लगने पर उसकी पीठ पर लदे ग्रे ब्लैक रंग के बैग पर संदेह होने से बैग निलकवाकर चैक किया गया तो उसमें कत्थे कलर के टैप में लिपटे तीन पैकिट दिखे। जिसे खोलकर चैक करने पर सूखी पत्तियां डंठल बीज जैसा अवैध मादक पदार्थ गांजा दिखाई दिया। बैग में लगभग 03 किलो. गांजा कीमत 30000 रुपये पाया गया। आरोपी से मोटर सायकिल को मौके में जप्त किया गया। आरोपी के विरुध्द एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर, स.उ.निरी. महेश सिंह, आर. संतोष यादव, वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!