
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता खेजड़ली श्री मान सिंह जी धाकड़ के द्वारा मंगल नगर,गुड़ा विश्नोई, खेजडली आदि गांव की तरफ जाने वाली लाइनों पर अवैध कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की जा रही है जिसमे सुशांत लोक सहित कई कॉलोनीयों एवं पानी बेचने वाले के अवैध कनेक्शन काटते हुए आमजन को पानी की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कियाl
विभागीय टीम स्वयं एक्सईएन श्री महेंद्र जी किराड़ भी मौके पर मौजूद रहे l श्री मानसिंह धाकड़ कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग खेजडली जलदाय विभाग के कार्मिक पुनाराम बिश्नोई बाबूलाल रुपाराम अक्षय भादू एवं ग्रामीण जन बीरबल भंवरलाल आदि का सहयोग रहा.