
: रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब— आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जालंधर से पार्टी के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही जालंधर पूर्व विधानसभा सीट से आप विधायक शीतल अंगूरल भी भाजपा खेमे में शामिल हुए हैं। इसके पहले पटियाला और लुधियाना से कांग्रेस सांसद महारानी परनीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने वाली है और अपने ज़मीनी आधार को बढ़ाने की रणनीति के अंतर्गत दूसरे दलों के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं , मौजूदा समय में भाजपा गुरदासपुर, जालंधर, होशियारपुर , लुधियाना , पटियाला और फिरोजपुर लोकसभा हल्के में कहीं न कहीं विरोधी पार्टियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में कामयाब होते दिख रही है। राज्य में मतदान सातवें चरण में 1 जून को होना है और बहुत मुमकिन है कि उससे पहले कुछ और बड़े विपक्षी चेहरे बीजेपी में शामिल हो जाएं।