
‘ परिवार के हर सदस्य का हलफनामा दाखिल करेंगे
सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को अपने पूरे परिवार यानि माता – पिता , भाई – बहन , पत्नी और बच्चों की संपत्ति का भी पूरा ब्यौरा देना होगा । अब तक लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी व उन पर आश्रित यानि पत्नी व बच्चों की संपत्ति का ही ब्यौरा देना होता था । इस बार ऐसा नहीं होगा । आयोग ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि इस बार सभी प्रत्याशियों को परिवार के हर सदस्य की संपत्ति के ब्यौरा का शपथ पत्र दाखिल करना होगा । अगर किसी भी सदस्य संपत्ति का ब्यौरा गलत निकला तो कार्रवाई के साथ ही उम्मीदवारी भी खतरे में पड़ सकती है ।