
‘ रेलवे स्टेशन पर ढके जाएंगे खुले पड़े सीवर के मैनहोल
ए ग्रेड स्टेशन पर खुले सीवर के मेन होल यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं । हालात यह हैं कि इनसे गिरकर यात्री चुटैल हो रहे हैं । यात्रियों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को रेलवे स्टेशन सुधार समिति के अधिकारियों ने निरीक्षण कर किया और निर्णय लिया कि खुले सीवर मेनहोल को ढका जाएगा । मंगलवार को रेलवे स्टेशन सुधार समिति में शामिल अधिकारियों ने सीएमआइ संजय शुक्ला के नेतृत्व में खुले मेनहोल समेत अन्य समस्याओं के बारे में निर्माण विभाग को बताया । स्टेशन अधीक्षक मुकेश उपाध्याय , सीएमआइ संजय शुक्ला , रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गुप्ता , आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह मौजूद रहे ।