रूपचंद मेवाड़ा रिपोर्टर सुमेरपुर मेवाड़ा कलाल समाज फालना खुडाला में समाज द्वारा ढूंढ उत्सव मनाया गया जिसमे आस पास के सेकडो समाज बंधुओ ने कार्य क्रम में भाग लेकर अलग अलग घरों में हो रही ढूंढ महोत्सव को एक जगह पर लाकर नया इतिहास रच दिया है मेवाड़ा कलाल समाज गोडवाड में यह पहला अवसर है कि सभी समाज बंधु एक जगह सामिल होकर ढूंढो उत्सव मनाया फालना खुडाला समाज बंधुओ द्वारा जो यह पहला कार्य क्रम आयोजित किया गया वह तारीफ के काबिल था और समाज के लिए एक मिसाल कायम की