
14 वां विशाल श्री श्याम जागरण महोत्सव धूमधाम से संपन्न,,,
हरियाणा की भिवानी जिले की सिवानी मंडी उपमंडल का सबसे बड़ा गांव बड़वा जिसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता है,, इसमें आज 14 विशाल श्री श्याम महोत्सव संपन्न हुआ ,,
आमंत्रित कलाकारों में श्री सुभाष पवार दीवाना,, के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु वही,, गुंजन मेहता ,,,रितु राठौर विक्रम ग्रोवर,, व आकाश ठाकुर ,,,ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी,,,
जागरण में मुख्य आकर्षण का केंद्र इत्र वर्षा,,, अखंड ज्योत,, भव्य श्रृंगार,, सवा मणि के प्रसाद,,
56 भोग अमृत मयी भंडारा और मनमोहन झांकियां देखते ही बनती थी,, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे श्री शिवलाल जी गोयल,, पवन कुमार जी बंसल,, श्री बाबूलाल जी जिंदल,, श्री अजय कुमार अनूप कुमार जी जैन,, श्री गोविंद राम जी बंसल ,,आनंद कुमार जी प्रमोद कुमार जी ,,,जिला पार्षद वार्ड संख्या 22 व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मुकेश डालमिया,, मनोनीत पार्षद नवीन सूरतपुरिया,, प्रसिद्ध समाजसेवी अमित लोहिया ,,,श्री राहुल जी जैन ,,गांव बड़वा की सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी श्री पवन कुमार जी खोखर श्री महेश शर्मा बीडीसी प्रतिनिधि वहीं मंच संचालन का दायित्व संभाला मास्टर महेंद्र सिंह भाटी व मास्टर कृष्ण कुमार बसोड ने,, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग,,।।।।