A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

बेखौफ मानक के विपरीत हॉस्पिटल का संचालन ,जिम्मेदार मौन 

अग्निशमन और वार्ड की मानक के अनुरूप नही व्यवस्था 

ब्रेकिंग न्यूज़,

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ अंबेडकर नगर

बेखौफ मानक के विपरीत हॉस्पिटल का संचालन ,जिम्मेदार मौन

 

Related Articles

 

अग्निशमन और वार्ड की मानक के अनुरूप नही व्यवस्था

 

 

जिला मुख्यालय पर स्थित मेडलाइफ हॉस्पिटल पर उठ रहा सवाल ,

 

एक ही भवन में अस्पताल और मकान

 

 

अंबेडकरनगर।

मानकों के विपरीत बिना रोक टोक चल रहे अस्पताल।

 

यह बात कही और की नही बया बल्कि जिला मुख्यालय अकबरपुर की कर रहे है।

 

खास बात तो यह है कि अस्पताल के दूसरी मंजिल पर बोर्ड भी लगा है कि आवास हेतु किराए के लिए खाली है मकान ।

 

पूरा मामला बसखारी रोड पर स्थित मेडलाइफ हॉस्पिटल का है।

 

मानक की बात करे तो हॉस्पिटल के लिए पहले भवन आवसीय नही होना चाहिए।

 

इसके तहत निश्चित भूमि तय मानकों के अनुसार अस्पताल का निर्माण किये जाने की शर्त है।

 

पर इसका पालन नर्सिंग होम के संचालक नही कर रहे है।खुलेआम आवासीय मकानों में बेखौफ होकर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।

 

पर हैरत की बात है कि न तो यह स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार और न ही आवास विकास परिषद को कुछ भी नजर आ रहा है। एक्ट के तहत तो जनरल वार्ड व प्राइवेट की भी खास शर्ते हैं।

 

लेकिन उस शर्त के अनुरूप नर्सिंग होम के कमरे तैयार नहीं होते हैं।

 

बताया गया है कि आवासीय मकान में डाक्टर अपना क्लीनिक तो खोल सकते हैं पर अस्पताल नहीं है।आग लगने जैसी दुर्घटना होने पर फायर की भी मानक के अनुरूप सुविधा भी नही दिखाई पड़ी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!