
सिद्धार्थनगर।जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी । उसी दिन से नामांकन कार्य भी शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि छह मई, नामांकन पत्रों की जांच सात मई, नाम वापसी की तिथि नौ मई, मतदान की तिथि 25 मई है। मतगणना चार जून को होगी। चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए कलक्ट्रेट भवन में वरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी कक्ष में कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर दी गई है। कंट्रोल रूम से निर्वाचन आयोग की ओर से मिलने वाले निर्देशों का पालन करने के साथ जनता के शिकायतों और सुझावों पर अमल किया जाएगा। कंट्रोल रूम का नंबर 05544220006 है। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में दखल देने वालों के साथ कड़ाई के साथ निपटाया जाए।