
*जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद **
चैनपुर-: चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ गांव में बीते कई बरसो से एक जमीन विवाद में थी जिसका निपटारा अचल उप निरीक्षक, जीप सदस्य,एवं पंचायत समिति सदस्य के मौजूदगी में विवाद खत्म कर जमीन को ग्रामीणों को सौपा गया था। जिसके बाद ग्रामीण उसमे पूरे ग्राम वासियो के लिए आम बगवानी किए थे। जिससे सभी लाभान्वित हो सके जिसके बाद दूसरे पक्ष के द्ववारा उस आम के पेड़ों को काट दिया गया। एवं उक्त जमीन को लेकर फिर से विवाद करने लगे। इसके बाद भी बात लगातार बढ़ रहा था जिससे बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर कुरुमगढ़ थाना पहुचे थाना प्रभारी कुरुमगढ़ के द्वारा अश्वासन दिया गया कि दोनों पक्षो का कागजात देखने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने पूरे जमीन में 144 लगाने का अश्वासन दिया है तथा जल्द से जल्द इसका निपटारा करने की बात कही इधर दुसरे पक्ष के लोगों से मामले की जानकारी के लिए पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया।