
श्री खाटू श्याम परिवार गढ़ाकोटा के द्वारा द्वितीय वार्षिक उत्सव
सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट
अत्यंत हर्ष का विषय हैं कि पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम परिवार गढ़ाकोटा के द्वारा द्वितीय वार्षिक उत्सव के रूप में भव्य दरबार, बाहर से आए श्याम बाबा भजन गायकों द्वारा बाबा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति , व्रज की पुष्पों वाली होली, इत्र वर्षा, प्रभु के लिए छप्पन भोग, अखंड ज्योति इत्यादि का आयोजन श्याम प्रेमियों व जन सहयोग से दिनांक 7 अप्रेल 2024 दिन रविवार को शुभ स्थल राधिका गार्डन, घंटाघर चौराहा, गढ़ाकोटा जिला सागर में किया जा रहा हैं, जिसमे आप सभी पधारें ओर श्याम प्रभु के कृपा पात्र बने। आपके द्वारा श्री खाटू श्याम परिवार गढ़ाकोटा के लिए तन, मन, धन से सेवा आपेछित है,