
चार करोड़ से संवरेंगे जिला अलीगढ़ के चार मंदिर
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले के खेरेश्वर धाम सहित चार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को धनराशि जारी करदी है।
श्री खेरेश्वर धाम के साथ-साथ इगलास के चंद्रमौलिसर मंदिर, अतरौली के नगाइच पाड़ा स्थित बड़े महादेव मंदिर, सांकरा के गंगा मंदिर को इस धनराशि से संवार जाएगा।
Related Articles
- कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025
- पेंशनर्स की लंबित मागों के सम्बंध में ज्ञापन08/08/2025
पर्यटन विभाग ने इन मंदिरों को चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अलीगढ़ व मथुरा के जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि चार करोड़ रुपए की धनराशि से बिजली, सोलर लाइट, साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण होगा।

URL Copied