
पेंशनरो की मासिक बैठक संपन्न l
गाडरवारा l मध्य प्रदेश पेंशन समाज तहसील शाखा गाडरवारा की मासिक बैठक पुस्तकालय भवन गाडरवारा में श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव एवं श्रीमती मधुमती चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई l श्रीमती मधुमती चौहान द्वारा बैठक में मातृशक्ति की सदस्यता बढ़ाये जाने का संकल्प लिया l माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सुंदरकांड पाठ किसी भी धार्मिक स्थल अथवा किसी किसी भी पेंशनर सदस्य के घर में किए जाने का निर्णय लिया गया l माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया गया कि पेंशनरों के प्रति अपनी सद्भावना बनाए रखते हुए माह जुलाई 2023 से शेष 4% महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान किया जावे एवं धारा 49 की समाप्ति के प्रयास भी किए जाएं जिससे मध्य प्रदेश राज्य स्तर से ही महंगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान की जा सके, अंत में आभार श्री अनिल स्थापक द्वारा किया गया, आज की बैठक में सर्वश्री महेश नेमा पी एस कौरव रमेश शर्मा मनोहर लाल आरसे पी एस तिवारी गुंची लाल कोष्टी चंद्रभान कटारे राजेश यादव सुरेश चंद दुबे सी बी शर्मा पीतांबर प्रसाद शर्मा जमुना प्रसाद सोनी एम एम शुक्ला एच व्ही नेमा सलीम खान केशव प्रसाद हरदेनिया राम सिंह कहार मूरत लाल कहार पी डी शुक्ला डी पी चौकसे आर एस साहू सत्यनारायण दीक्षित आर एस द्विवेदी सुखचैन जैन आर के सिंगोरिया एम एस पटेल जगदीश प्रसाद दुबे एस बी पटेल मधुसूदन सेन गणेश प्रसाद रूसिया महेश तिवारी आदि पेंशनर उपस्थित रहे हैं l