इटियाथोक विकासखंड सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण हुआ
किसान जायद गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

इटियाथोक/गोंडा इटियाथोक विकासखंड सभागार में किसान सम्मन निधि वितरण कार्यक्रम, पीएम किसान उत्सव दिवस, विकासखंड स्तरीय जायद गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान राशि का वितरण का लाइव प्रसारण दिखाया गया वही किसानों को जायद खेती के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई जानकारी देते हुए एडीओ कृषि मजहर हुसैन ने उपस्थित किसानों को बताया इस समय यदि किसानों के खेत खाली हो तो जायद की खेती अवश्य करें जिससे किसानों को लाभ मिल सके। मूंग, उड़द, मक्का की खेती कर किसान लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह , एडीओ आईएसबी अजय तिवारी ,सचिव दिलीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, सत्येंद्र मिश्रा, अजय राठौर, आलोक मिश्रा सहित ग्राम प्रधानगण, कृषि विभाग के कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।