Uncategorized
हमीरपुर में मौरंग से भरा ट्रक बाइक सवार पर पलटा: एक की मौत दूसरा गंभीर हालत में कानपुर निकालने की कोशिश में जुटी
हमीरपुर में मौरंग से भरा ट्रक बाइक सवार पर पलटा: एक की मौत दूसरा गंभीर हालत में कानपुर निकालने की कोशिश में जुटी

मौरंग से भरा एक नियंत्रण ट्रक बाइक सवार को रौंदाता हुआ खुद ही गड्ढे में पलट गया इस हादसे में एक बाइक सवार की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है जैसे कानपुर रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से दबे हुए सबको निकले कोशिश कर रही है
जबकि बृजेश गंभीर घायल हुआ है जिसे कानपुर रेफर किया गया है दोनों बाइक सवार 18 वर्षीय शैलेश और 24 वर्षीय बृजेश कुमार और रुस्तम भगोड़ा गांव के रहने वाले हैं यह दोनों देवगांव से भगोड़ा लौट रहे थे तभी मोड़ के पास हादसे का शिकार हुए हैं
हे हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भभोरा मोड पर हुआ है यहां पत्योरा मोरंग खदान से आ रहा अनियंत्रण ट्रक बाइक स्वरों को रोंड़ाता हुआ खड्डे में जा पलटा जिससे बाइक सवार भी खड़े में ट्रक के नीचे दब गया इस हाथ से में शैलेश की मौके पर ही मौत हो गई