
गंगसर जैतो 31/08/2025 रिपोर्टर कमल कुमार तंवर
काफी समय से गंगसर जैतो में लोग शहर की तकरीबन सारी सड़कों के बीच पड़े गढ़ों से शहर वासी कॉफी परेशान हो रहे थे जैसे कि मुक्तसर रोड़; गुरुद्वारा गंगसर साहिब से लेकर पुलीस स्टेशन तक का रोड़ जो कि बिल्कुल ही बेकार हो चुका था मग़र काफ़ी समय के बाद हल्का विधायक सरदार अमोलक सिंह के यत्नों से आज गंगसर जैतो की सड़को के नवीनीकरण का काम शुरू किया गया विधायक सरदार अमोलक सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा सड़कों के काम का उदघाटन किया गया उन्होंने बताया की जल्दी ही सड़कों का निर्माण कार्य मुकम्मल कर दिया जाएगा और बनने वाली सड़कें काफी लंबे वक्त तक टीके गी लोगों ने विधायक अमोलक सिंह का धन्यवाद किया