
गाज़ीपुर =ज़मानियाँ ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य ही सर्वस्व है इसी के मध्य नज़र आशा अशवी हॉस्पिटल के सौजन्य से क्षेत्र मे चलाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं उचित उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम सभा पचोखर और नरियाव रहा आपको बताते चले की दिलदारनगर के मल्टीस्पेशलिटी आशा आशवी हास्पिटल टीम के विविध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 250-300 मरीजों का सफल परीक्षण,परामर्श एवं उचित उपचार किया गया जिसमें ब्लडप्रेशर,शूगर, हृदय,स्वांस,पेट एवं नेत्र आदि के मरीज शामिल रहे।
इस आयोजन में विशेष सहयोग नरियाव के सम्मानित प्रधान सच्चिदानंद पासवान का रहा सम्मानित जनता ग्राम प्रधान नरियाव को बहुत बहुत धन्यवाद आज प्रधान जी के वजह से हम सभी नरियाव आये ग्राम प्रधान ने बताया कि वही आशा आशवी हास्पिटल टीम को हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपचार के लिए आए सभी क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सप्ताह के सोमवारऔर शनिवार का दिन निर्धारित है लेकिन आज कहीं नहीं लगा है:- शिविर आगामी कहां होगा इसकी जानकारी सभी को दी जाएगी।
वही जानकारी देते चलें कि दिलदारनगर पंचायत के अध्यक्ष अविनाश जयसवाल व अस्पताल संरक्षक ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर मंच से संबोधन दौरान लोगों को जानकारी दिया था कि आशा अशवी हॉस्पिटल के तरफ से क्षेत्र के अनेकों गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा -यह शिविर सप्ताह के सोमवार और शनिवार को लगाया जाएगा उसे देखते हुए अस्पताल की तरफ से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।