
बेतूल जिला के सारणी नगर पालिका के पाथाखेड़ा सारणी में जारी है पलायन रोजगार नहीं होने के कारण लोग कर रहे अन्य जिले में पलायन अपने मकान में ताला लगाकर दुसरे जिले में लोग जा रहे वहीं रख रखाव ना मैंने के कारन मकान कि कंडीशन भी खराब हो रही बारिश में मकान गिर रहे हे मगर सरकार को किसी कि फिक्र नहीं ना ही यह के जन प्रतिनिधि को कोई फ़िक्र है बेरोजगारी के कारण आधी से ज्यादा आबादी पलायन कर गयी कभी जहां चहल पहल हुआ करती थी आज सब विरान हो गया जहां अस्सी हजार के करीब वादी थी आज महज पेंतीस हजार के करीब वादी बची है यह सिलसिला बदसुरत आज भी जारी है सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं कभी यह दस कोयला खदानें हुआ करती थी आज महज तीन कोयला खदान बची है