
विकासखंड के ग्राम पंचायत विजयनगर के ग्राम कणड्रजा प्राथमिक शाला कांसापारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने ही स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बच्चों ने बताया की शिक्षक स्कूल के समय शराब का सेवन कर पढ़ाने आता है, वही जिस सीएससी को स्कूल के निरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है वही सीएससी बच्चों पर ही सवाल खड़ा कर दे रहें हैं। स्थानीय लोगों के माध्यम से सुचना मिली की स्कूल में मौजूद शिक्षक शराब का सेवन कर शाला में आता है तब शाला में जाकर पता चला की उस समय सीएससी भी वहा मौजूद थे जो शाला निरक्षण के लिए आए थे। वही सीएससी ने बताया की स्कूल में ऐसी कोई समस्या नहीं है। जिसके बाद ज़ब बच्चों से पुछा गया तब बच्चों ने पूरे खेल का भांडाफोड दिया। इस मामले में बच्चों के कैमरे में कहने के बाद उक्त पूरे घटनाक्रम के बाद ज़ब सीएससी से जानकारी मांगी गई तब उन्होंने बताया की ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है जिसके बाद उन्हें कहा गया की बच्चों ने कैमरे के सामने कहा है तब वह बच्चों की बात झूठलाने लगे और कह दिया कि मैं जांच किया हु ऐसा कुछ नहीं है पर बच्चों के कथन पर वह गोल मटोल बाते करने लगे। सवाल यह खड़ा होता है कि क्यु बच्चों ने अपनी आपबीती सीएससी को ना सुनकर बाहरी व्यक्तियों को सुनाई। क्या ऐसे मामले में शिक्षक और सीएससी मिले हुए है जो बच्चें सीएससी से ना कहकर अन्य व्यक्तियों से अपनी आपबीती सुना रहें हैं।