A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कटनी। शासकीय ए.एल.राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया,प्राचार्य समेत शिक्षक कक्षा में सोते पकड़े गए!

बहोरीबंद जनपद के शासकीय ए.एल. राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया से जो तस्वीरें सामने आई हैं

बचैया का सरकारी स्कूल बना “सोने का अड्डा” – प्राचार्य समेत शिक्षक कक्षा में सोते पकड़े गए!

कटनी। बहोरीबंद जनपद के शासकीय ए.एल. राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने शिक्षा विभाग की नींव हिला दी है। जिस जगह पर बच्चों को संस्कार और ज्ञान मिलना चाहिए था, वही क्लासरूम सोने का अड्डा बन गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात – खुद प्राचार्य महोदय कक्षा के समय गहरी नींद में खर्राटे भरते नजर आए। वहीं लाखों का वेतन पाने वाले शिक्षक कोई मोबाइल पर मस्त थे तो कोई बाकायदा बिस्तर लगाकर सो रहे थे।

Related Articles

ग्रामीणों का आरोप है
“बच्चे स्कूल आते हैं पढ़ने, लेकिन गुरुजन सोने और मोबाइल चलाने में ही लगे रहते हैं। शिक्षा व्यवस्था का ये हाल रहा तो हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।”

यह लापरवाही सिर्फ़ गैर-जिम्मेदारी नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।

अब सवाल उठ रहा है
* क्या शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करेगा?
* या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा?

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!