
वाल्टेयर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि आज से इस महीने की 27 तारीख तक विशाखापत्तनम-रायपुर, विशाखापत्तनम-कोरापुट, विशाखापत्तनम-भवानीपत्तनम ट्रेनें (दोनों दिशाओं में) रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि गुंटूर-रायगढ़ एक्सप्रेस इस महीने की 27 तारीख तक केवल विजयनगरम तक ही चलेगी।
समाथा ट्रेन, जो इस महीने की 20, 21, 23, 24, 26 तारीख को सुबह 9.30 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली थी, अब दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी। विशाखापत्तनम-दुर्ग एक्सप्रेस इस महीने की 22 से 27 तारीख तक 3 घंटे देरी से चलेगी।