A2Z सभी खबर सभी जिले की

रूद्रपुर: यहां ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत,पिकअप के परखच्चे उड़े,उसमें सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला

रुद्रपुर। एन एच 74 हाईवे पर ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इससे पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वाहन से बमुश्किल बाहर निकाल उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया। हादसा जबरदस्त था, पिकअप के परखच्चे उड़ गये।

घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। काशीपुर रोड महतोष मोड़ के पास कट पर आज दोपहर ट्रक की पिकअप से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। भीषण हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार चालक सहित तीन लोग बुरी तरह वाहन के भीतर फंस गये। हादसे के दौरान मौके पर आस पास के लोग पहुंचे और उन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। बताया जा रहा है कि घायलों के परिजन पहुंच गए। वह लोग जयनगर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!