A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedजबलपुरदेशमध्यप्रदेश

Indian Army Dare Devils: सेना के जवान ने 691 ट्यूबलाइट फोड़कर बनाया कीर्तिमान, एक साथ तोड़े कई वर्ल्ड रिकार्ड

Indian Army सेना के हवलदार दुर्गेश कुमार ने मोटर साइकिल से महज 3 से 4 सेकंड में 691 ट्यूब लाइट तोड़ दिए। डेयर डेविल्स टीम अब तक 32 विश्व कीर्तिमान बना चुकी है।

HIGHLIGHTS

  1. एक साथ 691 से अधिक ट्यूबलाइट फोड़कर सेना के हवलदार ने बनाया रिकार्ड
  2. दुर्गेश कुमार ने मोटर साइकिल से तोड़ी टयूबलाइट से बनी दीवार
  3. रिकार्ड बनाने के बाद हवलदार दुर्गेश कुमार को किया गया सम्मानित

जबलपुर। सेना के हवलदार दुर्गेश कुमार ने मोटर साइकिल (रायल इनफील्ड 350 सीसी) चलाकर रैंप की मदद से 691 ट्यूबलाइट तोड़कर कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरुवार को डेयर डेविल्स आफ सिग्नल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 1-सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के कोबरा ग्राउंड में हवलदार ने तेजी से रैंप पर मोटर साइकिल चढ़ाकर ट्यूबलाइट की दीवार तोड़ी।

एक साथ तोड़े 6 रिकॉर्ड

डेयर डेविल्स टीम के हवलदार का विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक आफ रिकार्ड, एशिया बुक आफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड, बेस्ट आफ इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया। वर्तमान में डेयर डेविल्स टीम के पास बाइक चलाकर करतब दिखाने के 32 विश्व कीर्तिमान हैं।

कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर, लेफ्टिनेंट जनरल मंजीत कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल केएच गवास, लेफ्टिनेंट जनरल कुंवर विनोद कुमार, ब्रिगेडियर राहुल मल्लिक कमांडेंट हेडक्वार्टर 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र की उपस्थिति रही।

टीम वर्क हो पाया संभव

हवलदार दुर्गेश कुमार ने बताया कि रिकार्ड बनाकर बहुत खुशी हो रही है। जब भी कोई शो होते हैं, तो इसकी तैयारी करते थे। 2004 से डेयर डेविल्स कोर टीम में हूं। महज 3 से 4 सेकंड में 691 ट्यूब लाइट तोड़ दिए। डेयर डेविल्स टीम अब तक 32 विश्व कीर्तिमान बना चुकी है। आगे भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी है। मेरे इस रिकार्ड की सफलता के पीछे टीम वर्क है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!