
*हाई टेंशन लाइन के पोल पर काम करते समय एक युवक झुलसा लाइन मैंन की लापरवाही से हुआ हादसा*
हरदोई जनपद के बाबन क्षेत्र में ग्राम पंचायत बरबन में एक पोल पर काम करते समय लाइट की चपेट मे आकर गंम्भीर रूप से घायल हो गया है सवायजपुर पावर हाऊस के बरबन फीडर की लाइन पर काम करता था लाइन मैंन रवीश कुमार के साथ में काम करता था मंगल सिंह पुत्र गिरिंद्र सिंह 25 बर्ष बरबन में जी,आई सी, स्कूल के पास एक पोल पर काम करने के लिए चढ़ा था तभी अचानक करंट लग गया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के(सी एच सी) सवायजपुर में भर्ती कराया सवायजपुर में गम्भीर हालत देखते ही जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया वर्तमान में युवक का इलाज चल रहा है स्थानीय प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लिया है