
33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के दो बालकों का चयन
—
विदिशा जिले के दो बालकों का चयन 33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में होने पर जिला खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं।
रीवा जिले में मध्यप्रदेश अंतर जिला सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जिसमें विदिशा जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ी शिवनारायण कुशवाह और अभिजीत कुशवाह का चयन 16 से 19 मार्च 2024 तक बिहार में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ है, दोनों खिलाडियों का मध्यप्रदेश टीम में चयन होने पर
जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह रावत एवं जिला प्रशिक्षक ज्योति ठाकुर, अरविन्द सिंह राजपूत,
दर्शन दुबे, अजय श्रीवास्तव एवं समस्त स्टेडियम स्टॉफ ने शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं।