A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राजभवन बुलाने पर भी नहीं जाऊंगी, बगल में बैठना भी पाप… राज्यपाल पर ये क्या बोल गईं ममता बनर्जी

कौशिक नाग-कोलकाता-राजभवन बुलाने पर भी नहीं जाऊंगी, बगल में बैठना भी पाप… राज्यपाल पर ये क्या बोल गईं ममता बनर्जी
राजभवन की एक महिला अस्थायी कर्मचारी ने कथित रूप से राज्यपाल पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. उस शिकायत को लेकर पिछले कुछ दिनों से बंगाल की सियासत में बवाल मचा हुआ है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने हुगली जिले के सप्तग्राम में आयोजित चुनावी सभा में राज्यपाल पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों पर अपना मुंह खोला. उन्होंने कहा कि राजभवन बुलाने पर भी वह नहीं जाएंगी. उनके बगल में बैठना भी पाप है. सीएम ने राजभवन द्वारा सामने लाए गए सीसीटीवी फुटेज पर भी सवाल उठाए. बता दें कि छेड़छाड़ के कथित आरोप के बाद राजभवन की ओर से 100 लोगों को राजभवन के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए थे और आरोप को निराधार करार दिया गया था. राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल उनके खिलाफ जांच बंद करने का भी आदेश दिया था.बता दें कि राजभवन की एक महिला अस्थायी कर्मचारी ने राजभवन के अंदर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. उस शिकायत को लेकर पिछले कुछ दिनों से बंगाल की सियासत में बवाल मचा हुआ है. सत्तारूढ़ तृणमूल ने राज्यपाल को सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी. उसके बाद राज्यपाल ने फुटेज सार्वजनिक किए थे. हालांकि संवैधानिक संरक्षण के कारण पुलिस सीवी आनंद बोस के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू नहीं कर सकी है.ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने प्रेस को बुलाया. कुछ वीडियो संपादित करके दिखाए. पूरा शो किया? मेरे पास भी एक प्रति है. संपादित भी है. मुझे एक और वीडियो मिला है. कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बिना नाम लिए ममता बनर्जी पर हमला बोला था और कहा था वह दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!