
*सत्तर से ज्यादा बहनों को मिला भाई*
(यू पी, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बहनों ने भेजी राखियां)
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
धार न्यूज/शहर की समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय एकता क्लब सेवा समिति के प्रमुख मनीष जैन द्वारा प्रतिवर्ष रक्षा बंधन पर सोशल मीडिया पर *जिस बहन का नहीं है भाई उस बहन के लिए तैयार है मेरी कलाई* पोस्ट की जाती है जिसके तहत कई लोगों तक उक्त पोस्ट जाती है इस बार भी श्री जैन द्वारा उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई जिसके चलते मध्य प्रदेश सहित यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र से सैकड़ों बहनों ने जैन से संपर्क साधा और कुछ बहनों ने प्रत्यक्ष रूप से भी जैन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा !
जैन ने चर्चा मे बताया की इस वर्ष उन्हें लगभग सत्तर से ज्यादा बहनों ने सोशल मीडिया पर एड्रेस लेकर राखियां पोस्ट की है जो की १२ या १३ तारीख तक उन्हें मिलेगी