अन्य खबरे

ई रिक्शा से 827 पांव अवैध शराब का परिवहन करते पकड़े गए चार युवक।

एन के जे पुलिस ने कार्रवाई।

कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो ई-रिक्शा आटो मे अवैध रुप से शराब परिवहन करने हेतु बडवारा तरफ से आ रहे है जो मुखबिर से आटो चालक एवं आटो का हुलिया पूछकर थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर सूचना दस्दीक हेतु रवाना हुए जो उक्त हुलिये के आटो को आता देखकर सन्यासी बाबा मंदिर रपटा पुल के पास मैन रोड मे उपस्थित हमराही स्टाफ की मदद से रोककर दोनो आटो को रोककर चैक किया जो पहले आटो मे ड्रायवर सीट के नीचे , पीछे वाली सीट के नीचे एवं पीछे वाली सीट के बीच पैरदान में 477 पाव अवैध शराब एवं दूसरे आटो की सबसे पीछे वाली सीट के पीछे खाली जगह मे 350 पाव अवैध शराब पाई गई जप्तशुदा कुल शराब कीमती करीबन 77,000 रुपये है। आटो चालक एवं आटो में बैठे सवार से उक्त शराब परिवहन करने के संबंध मे दस्तावेज मागे गये जो दोनो आटो चालक एवं उनके सवारो द्वारा कोई दस्तावेज नही प्रस्तुत करने पर विधिवत शराब एवं आटो की जप्ती कार्यवाही कर दोनो आटो के चालको एवं सवारो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अलग अलग 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आरोपी – सत्यम पटैल पिता राजेश पटेल निवासी बस स्टैंड के पीछे थाना कोतवाली कटनी सौरभ गुप्ता पिता संतोष गुप्ता निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी विकाश उर्फ कल्लू निषाद पिता भोला निषाद निवासी निमिया मोहल्ला थाना कोतवाली कटनी रोहित बर्मन पिता संजय बर्मन निवासी नईबस्ती थाना कोतवाली कटनी निवासी है
कार्यवाही में 827 पाव देशी शराब (149 ली.) एवं दो ई-रिक्शा आटो कुल कीमती 500000 रूपये पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार शर्मा, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. अर्पित पटैल, आर. राजेश काछी, एन.आर.एस आनंद तिवारी, सोनू कहार की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!