अन्य खबरे

नन्हवारा रोड भू माफियाओं की अवैध प्लाटिंग का मामला उजागर।

विजयराघवगढ़ (कटनी):

विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नन्हवारा में भू-माफियाओं द्वारा बिना किसी अधिकृत नक्शे और कालोनाइज़र अनुमति के अवैध प्लॉटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ एकड़ ज़मीन पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के सड़क डालकर प्लॉट काटे जा रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह कार्य न तो नगर परिषद की अनुमति से किया गया है और न ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग की स्वीकृति ली गई है। यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और ग्रामीणों में इसको लेकर नाराज़गी भी देखी जा रही है।

Related Articles

 

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर इस अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।

 

प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो यह मामला भविष्य में अवैध कॉलोनियों की समस्या और बुनियादी सुविधाओं की कमी को जन्म दे सकता है

Back to top button
error: Content is protected !!